छ.ग.राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के सम्बंध में जारी की एडवाईज़री
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिज़वी ने माह रमज़ान में मस्जिदों में एतेकाफ़ करने के सम्बंध में एडवाईजरी जारी की है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि, कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश में लॉकडाऊन कर धारा 144 लागू किया गया है। इस दौरान माह रमज़ान में भी मस्जिदों में भीड़ जमा न करने के सम्बंध में पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
माह रमज़ान में मुस्लिम समाज के बहुत से लोग मस्जिदों में एतेकाफ़ करते है जो 20 रमज़ान से शुरू होकर ईद के चांद नज़र आने तक मजिस्द में रहते है। माह रमज़ान में मस्जिद में एतेकाफ़ के सम्बंध में प्रदेश की समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली कमेटी, प्रबंध कमेटी, तदर्थ कमेटी को यह आदेशित किया जाता है कि, मस्जिदों में एतेकाफ़ करने वालों की संख्या 4 व्यक्तियों से अधिक न हो, एतेकाफ़ करने वाले समस्त व्यतियों में एक दूसरे में 6 फिट की दूरी बनाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन कराना सुनिश्चित कराने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।