SBI बैंक में पेंशनरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मेलन
जोगी एक्सप्रेस
गौरेला,सोहैल आलम – स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए क्षेत्र अंतर्गत समस्त केंद्रीय एवं राज्य सरकार के पेंशनरों का सम्मेलन एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण स्टेट बैंक परिसर में किया गया पेंशनरों के स्वास्थ्य परीक्षण में होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई मुख्य शाखा प्रबंधक पवन वर्मा द्वारा उपस्थित सभी पेंशनरों का स्वागत करते हुए बैंक की आवश्यक जानकारी भी दी गई साथी उपस्थित 12 वरिष्ठ पेंशनरों को शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया पेंशनरों द्वारा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण भी किया गया पेंशनरों में सुझाव भी दिया कि सभी पासबुक में आवश्यक निर्देश दीया जावे की फर्जी लोगों द्वारा कॉल कर एटीएम से जो राशि निकाली जाती उसके संबंध में दिए झांसे मैं ना आए एवं फर्जी लोगों से सावधान रहें यहां पेंशनर निषाद राज संधिया के साथ यहां हुए फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं जो अपनी पेंशन एटीएम द्वारा निकाल रहे थे ATM से राशि नहीं निकली जिसे पास ही खड़े युवक ने हैंग कर निकाल लिया ऐसे लोगों से सावधान रहने एवं तत्काल पुलिस को सूचना देवें | उपस्थित पेंशनर में बैंक अधिकारी कर्मचारी मुख्य रूप से एन शुक्ला SS खुसरो एल आर जैन एस के गोहालिया सोहनलाल लाल सोनी द्वारका प्रसाद अग्रवाल SS पांडे देवी अग्रवाल निषादराज सोंधिया प्रकाश नामदेव एस एन चौकसे रमेश सोनी बलदेव साठे मंगल दास आदि अंय पेंशनर काफी संख्या में उपस्थित रहे प्रकाश रामदेव द्वारा बैंक प्रबंधक एवं सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया अंत में बैक प्रबंधन सभी उपस्थित जनों ने हेतु भोज की व्यवस्था की गई थी इसका सभी ने आनंद उठाया l