November 23, 2024

कोरोना की लड़ाई में खादीग्राम बोर्ड निभा रहा अपनी सहभागिता

0

47 हजार से अधिक मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों में आपूर्ति की 

रायपुर, कोरोना महामारी की लड़ाई में खादीग्राम बोर्ड द्वारा मास्क तैयार कर विभिन्न विभागों को आपूर्ति कर अपनी सहभागिता निभा रहा है। खादीग्राम बोर्ड द्वारा 47 हजार से अधिक मास्क और 18 हजार 842 मीटर से अधिक कपड़ा मास्क निर्माण के लिए विभिन्न विभागों को आपूर्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विभाग की समीक्षा बैठक में लॉकडाउन के दौरान खादीग्राम बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की थी।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा 9 लाख 50 हजार 980 रुपए के 47 हजार 549 मास्क और बुनकरों द्वारा निर्मित 24 लाख 92 हजार 725 रुपए मूल्य के 18 हजार 842 मीटर कपड़ा मास्क के निर्माण के लिए विभिन्न विभागों को आपूर्ति की गई है। जिसके तहत वनमंडलाधिकारी जंगल सफारी रायपुर को 600 मास्क, जिला सहकारी बैंक रायपुर 810, मंडी बोर्ड रायपुर 500, कृषि उपज मंडी नवापारा 500, कृषि उपज मंडी कुरूद 100, मंडी बोर्ड बिलासपुर 1225, जनसंपर्क संचालनालय रायपुर 1500, जिला पंचायत सीईओ सुकमा 20 हजार और 22 हजार 314 मास्क अन्य विभागों को विक्रय किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम रायपुर को 16 हजार 603 मीटर, कलेक्टर कार्यालय पेंड्रा को 995 मीटर, वन विभाग जगदलपुर 419 मीटर, सीईओ जिला पंचायत बिलासपुर 800 मीटर तथा बिलासपुर के शासकीय कार्यालय को 25 मीटर कपड़ा मास्क निर्माण के लिए विक्रय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *