November 23, 2024

छत्तीसगढ़ से गुजरते श्रमिक मोर रायपुर के लिए तालियां बजाकर विदा हो रहे अपने गृह प्रदेश

0

टाटीबंध में स्मार्ट सिटी से जुड़े एन.जी.ओ. कर रहे भोजन व घर जाने का प्रबंध

विधायक विकास उपाध्याय भी जुटे सेवा कार्य में

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संवेदनशील निर्णय से राजधानी रायपुर और राज्य की सीमाओं से गुजरने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों के भोजन, पानी व विश्राम की समुचित राजधानी रायपुर में व्यवस्था की गई है। विधायक श्री विकास उपाध्याय स्वयं उपस्थित रहकर इन श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश भेजने जुटे हुए हैं। रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और नगर निगम कमिश्नर व स्मार्ट सिटी के एम.डी. श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में बीते 8 दिनों से इन प्रवासी श्रमिकों के लिए नि:शुल्क स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके लिए उन्होंने ज़िला प्रशासन, रायपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी की टीम को टाटीबंध सहित उन क्षेत्रों में तैनात किया है जहां से श्रमिकों की आवा-जाही लगातार हो रही है।
विभिन्न राज्यों व प्रदेश के जिलों के राजधानी के रास्तों से गुजर रहे श्रमिक व उनके परिवार को घर पहुंचने के लिए साधन की भी व्यवस्था कराई जा रही है। शहर के टाटीबंध चौक से होकर गुजरने वाले श्रमिकों को भोजन कराकर ही उन्हें वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया जाता है। इस चौक पर ज्यादातर राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत समीपवर्ती प्रदेशों के श्रमिक परिवार सहित पहुंच रहे हैं। राहत के लिए टाटीबंध चौक पर रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए पंडाल पर हीरापुर-टाटीबंध गुरुद्वारे और खालसा रिलीफ फाउंडेशन के स्वयंसेवक 24 घंटे श्रमिकों की सेवा में जुटे हुए हैं।इनके अलावा राधास्वामी सत्संग,अक्षय पात्र, अनिल राठी सहित अनेक संगठन यहाँ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों के साथ ही स्वयंसेवक विभिन्न साधनों का उपयोग कर इन श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं। एकजुट रायपुर की सेवा का प्रतिफल है कि रायपुर से रवाना होने वाले श्रमिक तालियां बजाकर छत्तीसगढ़ की जयकारे लगाते हुए एक बड़ी मुस्कान के साथ इस प्रदेश से विदा हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *