November 1, 2024

रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा के घर-घर करेंगे मास्क का वितरण

0

इससे पहले भी विधायक महोदय द्वारा मास्क का वितरण किया जा चुका हैं, इस बार पूरे पश्चिम विधानसभा के 60,000 घरों में मास्क के फैमिली पैक का करेंगे वितरण

जिस प्रकार से इस कोरोना संकटकाल में संक्रमण से बचने के लिए मास्क एक कारगर शस्त्र सिद्ध हुआ है,इसे देखते हुए विधायक महोदय ने इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के उद्देश्य से लिया यह फैसला

इन मास्क का वितरण सुरक्षा के सभी मानको को ध्यान में रखते हुए,सैनिटाइज कर कांग्रेस पार्टी के वॉलिंटियर्स की मदद से किया जाएगा

रायपुर, कोरोना महामारी संकटकाल में रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी अब अपने विधानसभा के घर-घर मास्क का वितरण करेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के सबसे कारगर शस्त्र मास्क के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण उपयोगिता को देखते हुए विधायक महोदय ने यह फैसला लिया है। इससे पहले भी विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा मास्क का वितरण किया जा चुका हैं और अब इस बार पूरे पश्चिम विधानसभा के 60,000 घरों में फैमिली पैक मास्क का वितरण किया जाएगा ताकि रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता इस भयंकर प्रकोप से बच सकें। विधायक महोदय ने बताया कि अभी इन मास्क के पैकिंग का कार्य जारी हैं जिसमे वे स्वयं अपने कांग्रेस पार्टी के वॉलिंटियर्स के साथ उनकी मदद कर रहे हैं,साथ ही मास्क का वितरण भी निरन्तर जारी हैं। विधायक महोदय ने कहा कि इन मास्कों का वितरण कांग्रेस पार्टी के वॉलिंटियर्स के माध्यम से किया जाएगा तथा मास्क वितरण के पूर्व इन मास्कों को सैनिटाइज कर सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर घर-घर वितरित किया जाएगा। साथ ही ये वॉलिंटियर्स मास्क वितरण के दौरान फिजिकल डिस्टेनसिंग का भी पूरा ख्याल रखकर ही मास्क का वितरण करेंगे। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि इस कोरोना संकटकाल में जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय हैं जिसके माध्यम से हम इस कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बच पाएंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह मास्क वितरण का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *