राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के आदेशानुसार गौ माता एवं पशुओं को खिलाई जाएंगी रोटियां एवं बिस्किट।
रायपुर,राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन होने की वजह से बेजुबान पशु – पक्षी भूखे प्यासे है, ऐसे में कुकरेजा ने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को आदेश दिया है कि अपने अपने मोहल्ले एवं घरो के बाहर घूम रही गौ माता एवं पशुओं को रोटी एवं बिस्किट खिलाने के कार्य चालू करें। विशाल कुकरेजा ने सभी प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि अपने अपने घरों के बाहर गौ माता एवं पशुओं को रोटी खिलाएं एवं अपनी अपनी छतों में पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरों में दाने एवं पानी भी रखें।विशाल कुकरेजा ने बताया कि हमारी संस्था इस कार्य को प्रारंभ कर चुकी है और जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक इस मुहिम को इसी तरह से चलाया जाएगा।विशाल कुकरेजा ने गुरुवार के दिन अपने मोहल्ले में घूम घूम कर गौ माताओं को रोटी एवं ब्रेड खिलाकर इस मुहिम का प्रारंभ किया।