November 23, 2024

अर्जुनी में 2 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर नहर के पानी से भरा जा रहा दरोगिन डबरी व जादुबन तालाब।

0

सरपंच प्रमोद जैन के दूरदर्शी सोंच व युवा साथियों के मदद से हुआ सम्भव

अर्जुनी – ग्राम पंचायत अर्जुनी के इतिहास में पहली बार गंगरेल बांध द्वारा छोड़े गए पानी को अर्जुनी के वार्ड क्रमांक 16 स्थित दरोगिन डबरी व जादुबन तालाब में निस्तारी हेतु 1से 2 किलोमीटर तक समर्सिबल के मदद से पाइप बिछाकर भरा जा रहा है ,ज्ञात हो कि इन तालाबों में केवल वर्षा के माध्यम से ही पानी भर पाता था जिससे बहुत कम दिनों तक ही आसपास के रहवासियों के लिए जल का भराव रहता था और बाकी दिनों में यह तालाब सूखा रहता था। पहली बार तालाब को भरने के लिए सरपंच प्रमोद जैन के दूरदर्शी सोच वअपने युवा साथियों के सहयोग से इस भगीरथ प्रयास में सफल हुए हैं। आज दोनों तलाब में 2 से 3 फीट तक पानी भरा जा चुका है ,जिससे वार्ड वासियों में खुशी का माहौल दिखाई दे रही है 55 वर्षीय ग्रामीण नरोत्तम साहू ने बताया कि नहर का पानी दरोगीन डबरी में मेरे जानकारी में पहली बार भरा गया है ,जिससे निश्चित ही गांव वालों को लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि सरपंच द्वारा वर्षों से बंद कृषि क्षेत्र के नहर की साफ-सफाई व गहरीकरण करके जादूबन तालाब में निस्तारी हेतु पानी पहुंचाया गया है ।जिसे लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा विजय वर्मा, कुलदीप साहू,सूरज साहू, कमलेश साहू, भूपेंद्र रजक,गुरु चरण वर्मा, कुणाल वर्मा,पिंटू साहू, वीरेंद्र वर्मा व महामाया समिति के सदस्यों ने इस पर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *