November 23, 2024

शासकीय भवनों में साफ-सफ़ाई,सेनेटाइजेशन शुरू

0

बलौदाबाजार- कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला के सभी शासकीय कार्यालयों को साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिये गए थे। जिस पर आज विभिन्न शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई का अभियान शुरु किया गया। ऐसे ही आज तहसील कार्यालय बलौदाबाजार में एसडीएम लविना पाण्डेय,तहसीलदार गौतम सिंह, नायब मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्यालय स्थल की सफ़ाई किया गया है। सुश्री पाण्डेय ने बताया कि आज केवल सफाई किया गया है। कल सुबह नगर पालिका के मशीनों से केमिकल के माध्यम से पूरा परिसर को सेनेटाइज किया जायेगा। उसी तरह आज भाटापारा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय,लॉ कॉलेज की साफ सफाई एव सेनेटाइजेशन किया गया।आने वाले दो तीन दिनों में सभी कार्यालयों को एक बेहतर कार्य स्थल बनाने यह साफ सफाई किया जा रहा है। जिससे यह सभी कार्यालय संक्रमण मुक्त सुचारू रूप से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *