December 14, 2025

भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति कार्य हुआ शुरू, विधायक विकास उपाध्याय और महापौर एजाज ढेबर ने किया शुभारंभ

0
भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति कार्य हुआ शुरू, विधायक  विकास उपाध्याय और महापौर  एजाज ढेबर  ने किया शुभारंभ

अभी प्रथम चरण में 1000 नल-कनेक्शन होंगे लाभान्वित और 6000 अन्य कनेक्शन को भी आगे दिया जाएगा लाभ

विधायक श्री विकास उपाध्याय जी द्वारा इससे पूर्व भाटागांव फ़िल्टर प्लांट को राइजिंग लाइन के माध्यम से टँकी को जोड़ने और घर-घर तक पाईप लाईन पंहुचाने का किया जा चुका था कार्य

इस टंकी से जलापूर्ति प्रारम्भ होने पर रायपुर पश्चिम विधानसभा के शुक्रवारी बाज़ार,राम नगर,गोकुल नगर,कृष्णा नगर,लक्ष्मण नगर,कोटा और जनता कॉलोनी के कुछ हिस्से समेत अन्य क्षेत्रों को भी पानी की भरपूर मात्रा में हो सकेगी उपलब्धता

आज भारत माता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति का कार्य का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर की उपस्थिति में किया। इस टँकी से जलापूर्ति के लिए पहले ही राइजिंग लाइन का कार्य और घर-घर तक कनेक्शन देने का कार्य किया गया था साथ ही क्षेत्रवासियों के सहयोग एवं हमारे अथक प्रयासों से आज इस टंकी जलापूर्ति का कार्य प्रारम्भ किया गया हैं। भारतमाता चौक स्थित टँकी से आस-पास के वार्डों में इस गर्मी के मौसम के साथ-साथ 365 दिन आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस टंकी के प्रारम्भ होने से अन्य पानी टंकियों पर भार भी कम होगा और वे भारतमाता चौक टंकी से जलापूर्ति होने वाले क्षेत्रों के जल को अन्य हिस्से में आपूर्ति कर सकेंगे जिसके परिणामस्वरूप अन्य आस-पास के अन्य वार्ड जैसे- ठक्कर बापा वार्ड,बाल गंगाधर तिलक वार्ड,दानवीर भामाशाह वार्ड,कन्हैयालाल बाजारी वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड अन्य जिस टंकी से भी जलापूर्ति होती होंगी वो भी अब पहले की तुलना में अधिक जल प्राप्त कर लाभान्वित होंगे – विकास उपाध्याय

02 मई/ रायपुर, आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के भारतमाता चौक स्थित पानी टंकी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री विकास उपाध्याय जी और महापौर एजाज ढेबर जी के द्वारा किया गया। इस टंकी से अभी प्रथम चरण में इस टंकी से 1000 नलों को जोड़ा गया हैं और आगामी दिनों में 6000 अन्य कनेक्शन को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इस टँकी को प्रारम्भ करने के लिए विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने इससे पहले भाटागांव फ़िल्टर प्लांट को राईजिंग लाइन के माध्यम से टंकी को जोड़ने का काम तथा घर-घर पाईपलाइन कनेक्शन का कार्य करवाया जा चुका था,क्षेत्रवासियों की सहायता एवं विधायक महोदय के अथक प्रयासों द्वारा आज इस टँकी से जलापूर्ति कार्य शुरू हो पाया हैं। रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने बताया कि इस टंकी के शुरू होने से विधानसभा के शुक्रवारी बाजार,राम नगर,गोकुल नगर,कृष्णा नगर,लक्ष्मण नगर,कोटा और जनता कॉलोनी के कुछ हिस्से समेत अन्य क्षेत्रों को पानी की भरपूर मात्रा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। साथ ही विधायक महोदय ने बताया कि भारतमाता टंकी से जलापूर्ति प्रारम्भ होने से आस-पास के अन्य टंकियों में जलापूर्ति का भार कम होगा जिसके परिणामस्वरूप रायपुर पश्चिम विधानसभा के अन्य वार्ड जैसे- ठक्कर बापा वार्ड,बाल गंगाधर तिलक वार्ड,दानवीर भामाशाह वार्ड,रामकृष्ण परमहंस वार्ड,कन्हैयालाल बाज़ारी वार्ड और अन्य वार्ड जहाँ भारतमाता चौक स्थित टंकी के अलावा किसी अन्य पानी टंकी से जलापूर्ति होता हैं वहाँ अधिक मात्रा में जल की उपलब्धता होगी। विधायक महोदय ने बताया कि भारतमाता चौक स्थित टंकी के प्रारम्भ होने का क्षेत्रवासियों को बेसब्री से इंतजार था और अंत में हम सब के संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप आज इस टंकी से जलापूर्ति शुरू हो पाया हैं, जिससे रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता लाभान्वित होंगी। आज के इस शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ रायपुर राजधानी के महापौर श्री एजाज ढेबर,पार्षद श्रीकुमार मेनन,मनीराम साहू,सुंदर जोगी,जितेंद्र अग्रवाल,प्रकाश जगत,वारेंद्र साहू,डॉ.अन्नूराम साहू, कांग्रेस पार्टी के हमारे वरिष्ठ सदस्य एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed