मुख्यमंत्री सहायता कोष में पोल्ट्री फार्म और हैचरी एसोसिएशन ने दिए 2.45 लाख रूपए
रायपुर 02 मई 2020/ राज्य में कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन तथा सेन्ट्रल इंडिया बेनकाॅब ब्रायलर ब्रीडर एंड हैचरी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 2 लाख 45 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक आज कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे को सौपा। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन तथा सेन्ट्रल इंडिया बेनकाॅब ब्रायलर ब्रीडर एंड हैचरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से बीते फरवरी माह से ही पोल्ट्री व्यवसाय बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। कोरोना संक्रमण की अवधि में अफवाहों के चलते पोल्ट्री फार्म उद्योग को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इसके बावजूद भी पोल्ट्री फार्मर द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए स्वेच्छा से राशि दान दिया जाना प्रशंसनीय है। पोल्ट्री संघ के पदाधिकारी श्री धनराज बनर्जी एवं नितिन सरीन ने बताया कि उक्त दान की राशि में 45 हजार रूपए का योगदान उनके पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कर्मचारियों ने स्वेच्छा से दिया है। उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण के लिए शासन, प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग किए जा रहे अथक प्रयासों की भी सराहना की।