चिरमिरी महाशिवरात्रि मेले की तय्यारी हुई पूर्ण
जोगी एक्सप्रेस
ए,एन ,अशरफ़ी चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़
चिरमिरी |हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि मे लगने वाले मेले मे श्रधालुओ के लिए माई की बगिया मे भंडारे का इंतज़ाम किया गया है.जहा पर आने वाले श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के साथ ही भंडारे मे भी शामिल हो सकेंगे| ।वही माई की बगीया समिति के अध्यक्ष श्री व्ही,पी,तिवारी जी ने बताया कि पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी माहा शिव रात्री महोत्सव पर हमारे समिति ने यह र्निणय लिया हैं कि इस वर्ष भी मां काली मंदीर माई की बगीया प्रंगरण में विशेष पुजा अर्चना कि जाएगी साथ ही भण्डारे का आयोजन भी किया जाएया।24.02.2017 दिन शुक्रवार माहा शिव रात्री के अवसर पर मां काली के चरणो में समर्पीत भोग भण्डारे आयोजन भाजापा युवा नेता राकेश पाराशर के माध्यम से किया जाना हैं वही प्रतेक माह के अंतीम शनिवार को माई की बगीया में मां काली मंदीर में भोग भण्डारे का आयोजन किया जाता हैं ठीक उसी प्रकार 25.02.2017 दिन शनिवार को मां काली के चरणो में समर्पीत भोग भण्डारे आयोजन भाजापा किसान मोर्चा प्रदेष उपाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव के माध्यम से किया जाना हैं।माई की बगीया समिति आप सभी भक्त जनो से अपील करती हैं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर पुजा अर्चना में अपनी सहभागिता बनाये और भगवान् भोले नाथ बाबा का प्रसाद ग्रहण करे