November 21, 2024

माटरा में स्वास्थ्य सखी लायब्रेरी केंद्र के उद्घाटन में पहुँचे रवीन्द्र चौबे बच्चों के उज्जवल भविष्य से देश का भविष्य तय होगा- चौबे

0

जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़
अमन ताम्रकार कोड्वा————————-
कोदवा=साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत माटरा में स्वास्थ्य सखी लायब्रेरी केंद्र का उद्घाटन पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने किया वही ग्रामीणों ने चौबे का ग्राम आगमन पर भव्य आत्मीय स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिला की गोदभाराई ,अन्न प्रसन्ना एवं मितानिन सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । 6 गर्भवती महिला जिसमे श्रीमती लक्ष्मी ,उमा, पार्वती, नीतु,सीमा देवबती इन सभी की गोदभाराई का रश्म किया गया इसी प्रकार 6 माह से 3वर्ष के बच्चो को पेन कापी गिलास कटौरी दिये ।एवं महिलाओं के द्वारा बहुत ही अच्छा शराब के बारे में नाटक का मंचन किया गया जिससे शराब पीने से पुरे गाँवों का माहौल खराब होने व इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित जन समुदाय व कार्यक्रम को सर्व प्रथम संबोधित करते हुए साजा जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने कहा की प्रदेश में भाजपा नीत डाॅ.रमन सिंह की सरकार ने अब खुद पुरे प्रदेश में शराब बेचने के काम का फैसला लिया है पहले गांव गांव अवैध शराब कोचिया माफिया बेचते थे अब सरकार इस काम को करेगी प्रदेश में शराब बंदी की महिलाओं और आम जनता की मांग को सरकार अनसुना कर प्रदेश को और भोले भाले लोगो को शराब के नशे की और धकेलने के प्रयाश में हे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब कभी जनता के हितों को दरकिनार कर कोई गलत फैसला नहीं लिया गया सरकार को उसके काले कारनामो और जनविरोधी नीतियों के लिए जवाब देने का समय नजदीक आ रहा है अब हम सबको एकजुट हो प्रदेश में किसान गरीब मजदूर के हितों को सोचने वाली कांग्रेस की सरकार रवीन्द्र चौबे की सरकार बनाना है और छतीसगढ़ में शराब बंदी कराना होगा ।

वर्मा ने बताया कि जब रवीन्द्र चौबे सरकार में मंत्री थे तो पुरा साजा विधानसभा में प्राथमिक, मिडिल,हाईस्कूल,हायर सेकंडरी , सड़क जैसे निर्माण और कई विकास कार्य हुआ परंतु बीते 3 साल में विकास सपना बन गया वर्तमान विधायक पर कड़ा प्रहार करते हुए भाषण बाज नेता बताया साजा विधानसभा के अंतर्गत 3 सौ गाँव आता है और रोज 4 गाँव का दौरा करते है पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे तत्पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन में ग्राम पंचायत सरपंच, जिला एवं ब्लाॅक से आये संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा इतना कम समय में इतना अच्छा कार्यक्रम का आयोजन किये उदघाटित केंद्र भवन का उपयोग करने और बच्चों के भविष्य निर्माण में आगे आकर देश समाज परिवार का नाम रोशन करने की अपील की ।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप श्रीवास्तव जिला कांग्रेस प्रवक्ता ,डाॅ .राजेंद्र वर्मा , दिलीप जैन अध्यक्ष नगर पंचायत परपोड़ी, टीकम वर्मा, कृष्णा राठी उपाध्यक्ष सेवा सहकारी समिति साजा, रोशन अग्रवाल श्री मती ममता वर्मा सरपंच माटरा,बादल वर्मा प्रतिनिधि सरपंच, गणेश, रिंकु सलुजा,डेनिस यादव, विप्लव गौराह, आशीष वर्मा ,एवं समस्त ग्रामवासी , महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी , जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन के बाद चौबे ग्राम के महादेव वर्मा के निवास में आयोजित भागवत कार्यक्रम में पहुँच ब्यासपीठ पर आशीर्वाद लिया और कुछ देर भागवत कथा श्रवण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *