November 23, 2024

वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड नियंत्रण और टेक होम राशन के कार्यो को सराहा

0
 रायपुर,  वर्ल्ड बैंक ने छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास की आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण के साथ ही टेक होम राशन वितरण कार्य की प्रशंसा की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी के माध्यमों से गर्भवती और शिशुवती माताओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को उनके पोषण के लिए टेक होम राशन प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम की न केवल निगरानी कर रहे है बल्कि वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित भी कर रहे है। छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताएं मानवता के इस महान कार्य में दिन-राज जुटकर सेवा देने का कार्य कर रही हैं और कोविड-19 के नियंत्रण उपायों के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। वर्ल्ड बैंक द्वारा इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अमूल्य योगदान माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *