बिना रायल्टी गिट्टी ले जाते 3 हाइवा को पुलिस ने किया जब्त,
अर्जुनी :- लाक डाउन के दौरान बिना रायल्टी के गिट्टी भरकर जाते हुए 3 हाइवा को ग्रामीण थाना प्रभारी आई पी एस श्रीमती अंकिता शर्मा ने रूटीन चेकअप के दौरान सेमरियाघाट रोड पर पकड़ कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण को खनिज विभाग को सौप दिया है।
उपरोक्त सम्बन्ध में ग्रामीण थाना से मिली जानकारी अनुसार लाक डाउन के चलते कलेक्टर कार्तिकेय गोयल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने लाक डाउन का पालन कराने और जिले में आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था। वरिस्ठ अधिकारीयो के निर्देशो का पालन करने बिलासपुर रोड पर ग्रामीण थाना प्रभारी आई पी एस श्रीमती अंकिता शर्मा अपनी विभागीय टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थी तभी सेमरिया घाट के पास हाइवा वाहनों को जाँच कर रही थी तो राजपूत ट्रांसपोर्ट बिदबिदा सरगांव की वाहन क्रमांक सीजी 10 ए एस 1093,सुरेश राजपूत ट्रांस्पोर्ट गोड़ी कला की हाइवा क्रमांक सीजी 25 जी 5274 तथा वर्मा ट्रांसपोर्ट मुदीपार की हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 1971 कोअवेध रूप से बिना रायल्टी के गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा गया है। तीनो वाहनों को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला खनिज विभाग को मामला अग्रेषित कर दिया गया है।