नवा खवाई में जोगिसार पहुचे जोगी बाबा की किये पूजा
जोगी एक्सप्रेस
ग़ौरेला ,सोहैल आलम — 2018 में प्रदेश में छत्तीसगढ जनता कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनने के बाद धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये क्विंटल करने एवं किसानो को मुफ्त बिजली और सभी परिवार को 35 किलो चावल देने के लिये हमे दिल्ली में किसी आलाकमान को पूछने की जरूरत नही है। मेरा आलाकमान यहां बैठी जनता है जिससे पूछकर ये सब निर्णय तत्काल लिये जायेंगे।
उक्त उद्गार छत्तीसगढ जनता कांग्रेस सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने 13 नवंबर को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अपने गृहग्राम जोगीसार में परंपरागत रूप से आयोजित नवाखाई कार्यक्रम के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री जोगी ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष नवाखाई कार्यक्रम में सिर्फ इसलिए आता हूॅ क्योंकि नवाखाई हम आदिवासियों की अच्छी परंपरा है जिसे लगातार चालू रखना है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नई फसल आने पर मेरे गांव और क्षेत्र के लोग जोगी बाबा के चौरा में क्षेत्र की खुहाली की कामना करते है। उन्होने रमन सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने कोई भी वादे पूरे नही किये।
श्री जोगी ने कहा कि जनता के हित में निर्णय लेने के लिये इस देश में क्षेत्रीय पार्टियों का भविष्य है जिस तरह पचिम बंगाल, बिहार, उडीसा, उत्तरप्रदे, तमिलनाडु, दिल्ली जैसे राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों का शासन है उस तरह छत्तीसगढ में भी हमारी पार्टी सरकार बनायेगी। उन्होने कोयला, हीरा, लोहा, सोना, बाक्साईट इत्यादि धातुओ से भरे छत्तीसगढ की धरती को पूरे भारत दे की सबसे अमीर धरती बताते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद अमीर धरती गरीब लोगों का विरोधाभा खतम करके यहां के लोगों का जीवन स्तर एवं आर्थिक स्तर उपर उठाया जायेगा। श्री जोगी ने र्वा 2002 में पडे अकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय अकाल पडा था तथा मैने मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ में काम के बदले अनाज की योजना चालू की थी जिससे अकाल की स्थिति में भी किसानो की कोठी चावल से भरा पडा था।
कार्यक्रम को मरवाही के विधायक अमित जोगी एवं कोटा की विधायक डा. रेणु जोगी ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन आदिवासी नेता अजीत सिंह पेंद्रों एवं आभार प्रर्दान सुखसागर सिंह कंवर ने किया। यहा आयोजित जनसभा के पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सपरिवार जोगी बाबा के चौरा एवं भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के कार्यकर्ता व पदादिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी व आदिवासी समाज के मुखिया व प्रतिनिधि शामिल हुए*।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थी एस एन तिवारी पवन सुल्तानिया मोहनलाल साहू बुंदकुंवर पंकज तिवारी मंजू जैसवाल, समीर आइच , मंगलेश्ववर चक्रधारी , पीताम्बर मार्को ,सुनील गुप्ता ,प्रशांत गुप्ता, ममता पैकरा, अफसर खान ,हेमनाथ कुक्कु साठेय, भारत राठौर ,ओमप्रकाश बंका ओमप्रकाश जायसवाल रिज़वान राहेल आलम गोल्डी
सहित जनता कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।