November 23, 2024

गर्मी को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने यातायात पुलिस के जवानों को छाता,गमछा और पानी की बॉटल किया भेंट

0

हमारे शास्त्रों में अक्षय तृतीया से गर्मी के तापमान में बढ़ोत्तरी की बात कही गई हैं,इतने भीषण गर्मी और कोरोना वायरस लॉक डाउन में भी ये पुलिस के सिपाही शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी

विधायक अलग-अलग चौक चौराहों पर जाकर प्रतिवर्ष यातायात पुलिस के जवान को छाता, गमछा और पानी की बोतल भेंट करते आ रहे हैं

भीषण गर्मी और लॉक डाउन में भी हमारे राजधानी रायपुर के यातायात पुलिसकर्मी निर्भीक होकर अलग-अलग चौक चौराहों पर आम जनता की सेवा में शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, जैसा कि शास्त्रों में बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया के दिन से गर्मी में बढ़ोत्तरी होती हैं अतः इन पुलिसकर्मियों को आज मैंने प्रतिवर्षानुसार अक्षय तृतीया के दिन छाता,गमछा और पानी बोतल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया – विकास उपाध्याय

रायपुर, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने राजधानी रायपुर के अलग-अलग चौक चौराहों में कार्य कर रहे यातायात पुलिस के जवानों को छाता, गमछा और पानी की बोतल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। विधायक महोदय ने बताया कि हमारे शास्त्रों में बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया की तिथि से गर्मी के तापमान में बढ़ोत्तरी की बात कही गई हैं, अतः प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मैंने इन वीर योद्धाओं को जहाँ पर भी ये अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वहाँ जाकर इनको छाता, गमछा और पानी की बोतल देकर शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिन-रात अपनी सेवा देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने कहा कि अभी कोरोना वायरस के चलतेे लॉक डाउन हो या फिर भीषण गर्मी में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में शहर की यातायात व्यवस्था संभालने की बात हो,हमारे यातायात पुलिस के जाबांज सिपाही निर्भीक होकर लगातार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आ रहे हैं। ये जाबांज सिपाही कोरोना वायरस के प्रभाव में भी बिना किसी भय के दिन-रात अपनी सेवा शहरवासियों को प्रदान कर रहे हैं, इन यातायात पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *