डॉक गाड़ी, पहली बार चिट्ठी की जगह खाना बांटने निकली गलियों में
रायपुर । पोस्ट ऑफिस रायपुर डिवीजन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर जिला प्रशासन के फूड कंट्रोल सेल के दिशा-निर्देश पर जरूरतमंदों तक फ़ूड पैकेट पहुंचाने की पहल शुरू की है। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन से मुलाकात कर डॉयरेक्टर आशीष सिंह, सीनियर सुपरिटेंडेंट हरीश कुमार महावर और मार्केटिंग मैनेजर मनीष अग्रवाल ने जरूरतमंदों की मदद के लिए की जा रही पहल की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा व जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह, रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क महाप्रबंधक श्री आशीष मिश्रा भी साथ थे। पोस्ट ऑफिस की इस पहल की सराहना करते हुए डॉ. भारतीदासन ने इसे अनुकरणीय पहल बताया। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने आज जिला प्रशासन फ़ूड कंट्रोल सेल के वालंटिययर्स की निगरानी में जरूरतमंदों के बीच 500 भोजन के पैकेट बांटे है, वहीं मनीष अग्रवाल ने बताया कि उनके अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से अब हर सोमवार से गुरुवार को 500 फूड पैकेट जिला खान-पान सेल के सहयोग से बांटे जाएंगे।