जिला रायपुर में नोवल कोरोना वायरस के साथ-साथ पीलीया का प्रकोप जारी है, जिसको देखते हुए विधायक विकास उपध्याय नें स्वास्थ्य मंत्री से क्षेत्रवासीयों की सुविधा हेतु आयुर्वेदीक काॅलेज परिसर मंे शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की थी। विधायक की उक्त मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने यथाश्रिध आरंभ करने का आश्वासन दिया था जिसके फलस्वरूप आयुर्वेदीक काॅलेज परिसर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंम विधायक विकास उपाध्याय ने रिबन काट कर किया ।
यह शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (30 बिस्तर अस्पताल) का होगा जिसमें विशेष रूप से पीलीया संबधीत जांच एवं उपचार , बच्चों का टीकाकरण, एवं अन्य प्रथामिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। उपचार मे होने वाले समस्त पेथोलांजी, दवाईया एवं अन्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी ।
शुभारंम के मौके पर मुख्य रूप से माननीय विधायक रायपुर पश्चिम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर, जोन आयुक्त क्रम-07 नगर पालिक निगम, एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थ्ति रहे।