November 23, 2024

वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर नेताम ने भाजपा संयुक्त सरगुजा संभाग के पदाधिकारियों से की चर्चा

0

रायपुर।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रामविचार नेताम ने सरगुजा संभाग के जिला सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर ओर कोरिया जिला के अध्यक्षों, पदाधिकारियों पूर्व विधायको, वरिष्ठ नेताओं और सभी मोर्चा के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर संगठन द्वारा इस महामारी में लोगो हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही प्रसन्नता व्यक्त की कि इस लॉकडाउन में सभी ने सक्रियता से कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । नेताम ने जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों में कम्युनिकेशन बढ़ाने एवं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा सब लोगों को इसके लिए प्रेरित करने हेतु सभी को निर्देश दिए ।

नेताम ने सभी को अवगत कराया कि आरोग्य सेतु में पूरे विस्तार से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए हैं, और सभी को इस एप से जोड़ने का कार्य किया जाना है एवं सभी पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र तक संपर्क कर इस संबंध में जानकारी दी जाए । कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेताम ने सभी लोगो से आर्थिक स्थिति से परेशांन लोगों और इस लॉकडाउन के चलते अन्य राज्य के मजदुरो तक राशन पहुंचाने, भोजन करवाने एवं उनकी हरसंभव मदद करने हेतु भी आग्रह किया, नेताम ने सभी को इस संकट के समय प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशानुसार सप्तपदी को बढ़ावा देने के साथ साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद पत्र देने को कहा एवं पीएम केयर्स फंड में 40 लोगों से न्यूनतम 100 रुपए का अंशदान कराने की अपील भी की ।

इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक शायम बिहारी जैसवाल, चम्पादेवी पावले, सिद्नाथ पैकरा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव, भारत सिंह सिसोदिया, ज़िला सरगुजा अध्यक्ष अखिलेश सोनी, सूरजपुर ज़िला अध्यक्ष रामकृपाल साहू , ज़िला भाजपा बलरामपुर अध्यक्ष शिवनाथ यादव, ज़िला कोरिया अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जैसवाल समेत अन्य 70 पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *