छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने की अपील क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए मुस्लिम समाज के लोगों के लिए सहरी और इफ्तार की व्यवस्था करें सरकार
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में छत्तीसगढ़ की सरकार से अपील की है कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखेगा मुस्लिम समाज के लोगों के लिए माह रमजान में शहरी व स्टार की समुचित व्यवस्था की जाए.
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रे झीनी छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को आज पत्र जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बहुत से लोगों को रखा गया है दिनांक 24 और 25 अप्रैल रमजान शरीफ के महीने की शुरूआत हो रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में बहुत से मुस्लिमों को भी रखा गया है जो मां रमजान में रोजा रखते हैं जिसके लिए शहरी व विस्तार की व्यवस्था किए जाना आवश्यक है .
बता दे रमजान का पवित्र महीना 24 और 25 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर ईश्वर की इबादत करते हैं