November 23, 2024

10 करोड़ मास्क बनाने पीएम केयर फंड से सहायता दिलवाये पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

0

उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यो के मुख्यमंत्री को भी सलाह दिये बृजमोहन अग्रवाल

क्या पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में 12 लाख 50 हजार मास्क बटवाएँगे-विकास तिवारी

रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जहां एक ओर पूरा प्रदेश प्रदेश कोरोना COVID 19 महामारी के संकट से गुजर रहा है प्रदेश के निवासी अपने अपने घरों में लॉग डाउन के चलते घरों में रहने को मजबूर हैं और प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा मंत्रिमंडल पूरी शिद्दत के साथ कोरोना COVID 19 संक्रमण को फैलने से रोकने में भागीरथी की भूमिका निभा रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल हंसी ठिठोली वाले बयान जारी करके जनता में सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार को 10 करोड़ गुणवत्ता युक्त मास्क तैयार करने की सलाह दी है और कहां है कि भले ही मास्क N-95 न हो पर सूती कपड़े का भी हो सकता है इस बात को और उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति 5 मास्क मिलने चाहिए यह बयान अपने आप में बेहद हास्य पूर्ण है क्योंकि पूरे प्रदेश में लाखों की तादाद में मास्क तत्काल बांटे जा चुके हैं अगर भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने विधानसभा और प्रदेश के जनता के स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते तो निश्चित तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहकर पीएम केयर फंड से छत्तीसगढ़ राज्य को एक हजार करोड़ रु तत्काल प्रदान करवाते जिसमें कि कोरोना COVID 19 महामारी के रोकथाम के लिए गुणवत्ता युक्त मास्क,वेंटिलेटर,N 95 मास्क और अन्य चिकित्सकीय उपकरण भी लिए जा सकते लेकिन इस संकट काल में भी भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा केवल हंसी ठिठोली करने के लिए बेहद गैर जिम्मेदाराना बयान जारी किया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से पूछा कि जिस प्रकार वह जनसंख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच मास्क बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया को कह रहे हैं उसी प्रकार जनसंख्या के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 मास्क बांटने का ज्ञान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी देना उचित समझोगे कि नहीं।विकास तिवारी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और सालों साल मलाई दार विभागों में कैबिनेट रैंक के मंत्री रहे हैं अगर उन्हें जनता की तनिक भी चिंता है तो अपने निर्वाचन क्षेत्र राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा के दो लाख पचास हजार जनता को बारह लाख पचास हजार गुणवत्ता युक्त सूती कपड़े से निर्मित मास्क प्रदान करवाने की पहल करेंगे इस हेतु प्रदेश सरकार का बुनकर विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग उद्योग पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *