November 23, 2024

सभी प्रकार के ऑन लाइन व्यापार पर रोक लगे -कांग्रेस

0

ऑन लाइन व्यापार में छूट से छोटे दुकानदारों की कमर टूट जाएगी -मोहन मरकाम

चंद बड़े उद्योग पतियों को फायदा पहुचाने करोङो व्यापारियों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही मोदी सरकार

रायपुर, कांग्रेस ने सभी प्रकार के ऑन लाईन व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि किसी भी प्रकार के ऑन लाइन व्यपार में छूट नही मिलनी चाहिए। मोदी सरकार का यह निर्णय छोटे और मध्यम दुकानदारों के लिए घातक सिद्ध होगा ।कोरोना लॉक डाउन के कारण आर्थिक बदहाली से जूझ रहे छोटे दुकानदारों की कमर टूट जाएगी । ऐसे समय जब छोटे व्यापारियों को सरकार के मदद और सहारे की जरूरत है मोदी सरकार उनकी तबाही के रास्ते को खोलने जा रही है।ऑन लाइन ब्यापार को छूट दे कर मोदी सरकार देश के खुदरा व्यापार को चंद पूंजीपतियों के हाथों में सौपने का षड्यंत्र रच रही है ।देश और प्रदेश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्थानीय बाजार की जरूरतों के अनुसार छोटे मोटे व्यवसाय कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।इन्ही छोटे और मझोले व्यवसायियों के आधार पर थोक व्यवसायी डीलर आदि की व्यवसायिक चेन बनी हुई है ।मोदी सरकार ऑन लाइन व्यापार को अनुमति दे कर सभी को बेरोजगार करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ऑन लाइन व्यापार को अनुमति देने के पीछे मोदी सरकार का सोशल डिस्टेंसिग को बनाये रखने का बहाना भी तर्क हीन है ।दिल्ली और दूसरे महानगरों में बड़ी संख्या में डिलवरी ब्वाय के कोरोना संक्रमित होने की खबरे सामने आई है ऐसे में यह कहना गलत है कि ऑन लाइन व्यापार से कोरोना के संक्रमण से बचाव होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 20 अप्रेल के बाद सभी ऑन लाइन व्यवसाय पर रोक लगे या फिर ऑन लाइन आए ई कामर्स के समान ही हम केंद्र सरकार से मांग करते है खुदरे और थोक व्यवसायियों को भी सभी प्रकार के व्यापार जिनको की ऑन लाइन अनुमति दी जा रही है उसको दुकानों में भी बेचने की अनुमति दी जानी चाहिये।व्यापारी भी फिसिकल डिस्टेंसिग का पालन कर व्यवसाय करेगे ।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *