November 23, 2024

सराहनीय कार्य : महाकाल की सेना के सदस्यों ने डामर प्लांट में फसी गायो के बचाए प्राण

0

कड़ी धूप में बुरी तरह से फसी थी गाय, भाटापारा पशु चिकित्सक एस. एन.अग्रवाल द्वारा किया गया प्राथमिक उपचार।

आईपीएस ग्रामीण थाना प्रभारी अंकिता शर्मा ने भी किया यथा संभव मदद

रूपेश वर्मा अर्जुनी – ग्राम पंचायत अर्जुनी से 4 किलोमीटर दूरी पर खम्हरिया खार पर कई वर्ष पूर्व अस्थाई रूप से बनाए गए डामर प्लांट में लगभग आधा दर्जन गोवंश प्लांट के बचे अवशेष डामर में फस कर घायल अवस्था में फंसे हुए देखा गया। जिसकी जानकारी अर्जुनी की महाकाल की सेना को प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर डामर में बुरी तरह से घायल अवस्था में फंसे गायों को त्वरित जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला गया। एक और जहां लॉक डाउन चलते लोग अपने घरों में रह रहे हैं, वहीं मवेशी और जानवरों की स्थिति दयनीय है ,जानकारी प्राप्त होने के उपरांत महाकाल की सेना द्वारा यह कार्य मिशाल बना हुआ है। वंही लॉक डाउन में गश्त में निकले भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा व भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी द्वारा उक्त स्थान में संगठन के सदस्यों के भीड़ को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे गायों के गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल भाटापारा पशु चिकित्सक एस अग्रवाल को सूचित किया तदउपरांत चिकित्सक एस. एन अग्रवाल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मवेशियों की प्राथमिक उपचार किया गया साथ ही उनके साथ सहयोगी अर्जुनी पशु चिकित्सालय के डॉ संतोष साहू भी उपस्थित रहे। महाकाल की सेना के इस प्रयास को देखते हुए भाटापारा तहसीलदार व आईपीएस अंकिता शर्मा ने उन्हें इस पुनीत कार्य और मवेशियों की जान बचाने के कार्य के प्रति धन्यवाद दिया साथ ही इस कार्य को सराहनीय बताया।इस कार्य मे महाकाल की सेना के अध्यक्ष विकास वर्मा(सन्नी) ,चंद्रमावली शर्मा,बलौदा बाजार जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव ,त्रिलोक यादव,बिट्टू वर्मा, कुंवर लाल पटेल, मनीष रजक, हरीश साहू, प्रफुल ध्रुव, अजय, हेमू साहू, आयुष शर्मा ,गैंदलाल साहू, संजु यादव, प्रेम साहू, समीर साहू, विजय साहू, हुलास साहू, मुरारी ध्रूव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *