संसद के केंद्रीय कक्ष नई दिल्ली में 10 नवम्बर को होगा वरिष्ठ पत्रकार, व्यंग्यकार एवं साहित्यकार गिरीश पंकज का सम्मान
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर। सुपरिचित व्यंग्यकार गिरीश गिरीश पंकज आगामी 10 नवंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान से विभूषित किए जाएंगे। यह आयोजन संसद भवन के केंद्रीय कक्ष (सेंट्रल हॉल) में होगा । यह वो जगह है जहां आजादी की पहली रात प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने राष्ट्र को संबोधित किया था । संसदीय हिंदी परिषद् विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वर्ष २०१७ राष्ट्रभाषा हिन्दी उत्सव और राष्ट्र भाषा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन शाम 3.30 से शुक्रवार, 10 नवम्बर २०१७ को कर रही हैै। गिरीश पंकज 5 नवम्बर को भोपाल में देव भारती सम्मान और 17 नवम्बर को इटावा साहित्य महोत्सव के रजत जयंती वर्ष में भी सम्मानित होंगे।
पिछले 40 साल से साहित्य और पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय गिरीश पंकज के सातवउपन्यास, 16 व्यंग्य संग्रह समेत साठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे इन दिनों छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के संरक्षक हैं । उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है ।