November 22, 2024

चिरमिरी में गुरु श्री गुरुनानक देव की जयंती पर 549 वाँ प्रकाश पर्व मनाया गया

0

jogi express 

चिरमिरी – शनिवार को चिरमिरी के गोदरीपारा गुरुद्वारे में सिख धर्म के संस्थापक गुरु श्री गुरुनानक देव का 549 वाँ प्रकाश पर्व श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि , 15 अप्रैल सन 1469 में को इनका जन्म हुआ , सनातन धर्म अगर बचा हुआ है , तो उसका योगदान शिख समाज को जाता है । शिख समाज के पहले से लेकर 10 वे गुरु गुरुनानक देव है । हमें उनके बताये हुए मार्गो पर चलना चाहिए । धर्म कैसे बचेगा , लोग धर्म का पालन कैसे करेंगे उसी समय गुरुनानक देव ने बताया कि समाज में जो कृतियाँ फैली हुई है , उसको उन्होंने दूर किया। वे शुरू से आध्हमी थे । उन्होंने सभी धर्म को एक सामान माना । तत्पश्चात गुरुद्वारे में तबला , ढोल के धिधिर आवाज़ से वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी का फतहे वाणी के साथ भजन – कीर्तन किया गया । इस भजन में भारी संख्या में महिला , पुरुष सहित छोटे बच्चो की मौजूदगी रही । तत्पश्चात लंगर की भी व्यवस्था कामेटी के द्वारा रखी गई थी । जिसमें काफी संख्या में एकत्रित होकर सभी ने लंगर ग्रहण किया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव , बलविंदर सिंह , मंजीत सिंह , लखविंदर सिंह , जमित सिंह , सोनू सिंह व अन्य मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *