बेसहारा लोगो की मदाद के लिए आगे आई गणेशी, जरूरतमंदो और बेसहारा लोगो को कर रही मास्क और राशन वितरण
कोरिया, चिरमिरी लॉक डाउन की वजह से समूचा भारत मानो थम से गया है, तो ऐसे समय मे कोई उम्मीद का सूरज बन कर उभर रहा है।इन कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नही हारी अपनी जरूरतों को सीमित करते हुए, आज एक मशीहा के रूप में उभर कर सामने आ रहे है। चिरिमिरी नगर में निवासी समाज सेवी गणेशी अपने जीवन यापन के लिए छोटी सी किराने की दुकान चलाती है, यही से वो सामाजिक कार्य भी करती है, एस ई सी एल में गणेशी के पिता मजदूर के पद पर कार्यरत थे, जो बहुत समय पहले ही रिटायरमेंट होने के बाद से घर के हालात अच्छे नही थे, घर चलने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए गणेशी ने छोटी सी दुकान खोल कर जरूरतमंद और बेसहारा लोगो की सहायता करती रहती है। अब कोरोना जैसे महामारी में राशन और मास्क उपलब्ध करा रही, लोगो के लिए गणेशी किसी फरिश्ते से कम नही, आसपास के लोग उन्हें सम्मान और स्नेह से देवी बुलाने लगे है।