November 22, 2024

दस सूत्रीय मांगों को लेकर गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने घेरा, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय

0

 

जोगी एक्सप्रेस 

कोरिया/जिला  मुख्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त कराने व आम आदमी गरीब जनता पर सिटी कोतवाली में वर्तमान समय पर पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल नवीन साहू,नवीन तिवारी व अन्य पुलिस कर्मि एवं गौ रक्षा वाहिनी सदस्य राजीव रंजन श्रीवास्तव पर
गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यालय कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का घेराव किया ,वही बीते दिनों  इंजीनियर दीपक कमरों के घर रात्रि 11-12 बजे घुसकर गाली गलौज व मारपीट के सम्बंध में कार्यवाही की मांग करते हुए गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी ने  निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है, आज़ादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी पांचवी अनुसूची के व्यवस्थाओ के विरुध कार्य किये जा रहे है स्थानीय मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग खेतीहर मजदूर, किसानो के विरुध निर्माण लिए जा रहे है, चंद मुट्ठी भर भू माफियाओ और भ्रष्ट राजनीतिकों की चाटूकारिता में जिला प्रशासन डूबा नज़र आ रहा है। भू माफियाओ एवं भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों के विरुध पर्याप्त दस्तावेजी साक्ष्य होने के बावजूद उनके ऊपर एफ.आई.आर. नहीं किया जा रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि जिले जिलाधिकारी कमीशन खोरी और भ्रष्ट लोगो के पोषण और सरक्षण के कार्य में लगे हुए हैं। विगत एक वर्षों में जितने शिकायत आम जनता और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है।उनमें से 90 प्रतिशत शिकायतो को जांच के नाम पर लम्बित रखकर दोषियों को बचाये जाने के जालसाजी की जा रही हैं, जिला प्रशासन के छवि के साथ छ.ग. सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है !छत्तीसगढ़ राज्य की छवि धूमिल न हो उसके लिए  गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी अरूण मरकाम को कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही  करने की मांग  की है। इस  समूचे कार्यक्रम में हजारो की तादात मेंगोड़वाना गड़तंत्र पार्टी कार्यकर्त्ता  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *