डोनेशन ऑन व्हील्स को मिल रहा भारी दान बच्चों सहित पूरा परिवार पूरे मन से कर रहा दान
आज 902 राशन के राहत पैकेट और नगद राशि मिली
रायपुर, रायपुर शहर के लॉक डॉऊन होने के कारण जरूरतमंदों को राशन के रुप में राहत पैकेट के तौर पर अन्न दान या अर्थ दान के लिए हर घर तक पहुंच रही डोनेशन ऑन व्हील्स को अच्छी सफलता मिल रही है। रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन की शहर के नागरिकों से अपील पर काफी संख्या में लोगों ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है।
जिला प्रशासन के आपातकालीन खानपान व्यवस्था के नोडल अधिकारी व जिला पंचायत के सीईओ श्री गौरव कुमार सिंह ने बताया कि राशन के राहत पैकेट के रुप में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया की ओर से 1000 पैकेट,जिला शिक्षा अधिकारी अमित ड्रोलिया व्दारा 250 राहत पैकेट, व्हीआईपी रोड के गौरव वर्मा व्दारा 60 राहत पैकेट, परोपकार ग्रुप व्दारा 50 राहत पैकेट, गुढ़ियारी के 22 कार्यकर्ताओ 22 राहत पैकेट, श्रीमती रीता चौधरी व्दारा 10 पैकेट, प्राथमिक शाला गुढ़ियारी के प्रधान पाठक व चन्द्रकांत कश्यप व्दारा 5 – 5 राहत पैकेट दान स्वरुप डोनेशन ऑन व्हील्स को दान में मिले है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने डोनेशन ऑन व्हील्स के लिए 8 वाहन शुरु किए हैं। डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से रायपुर के दानदाताओं से राशन के राहत पैकेट या अर्थ दान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर बैठे दान के लिए लोग बढ़ चढ़ कर डोनेशन ऑन व्हील्स को दान दे रहे हैं।
श्री सिंह ने बताया कि आज डोनेशन ऑन व्हील्स के वाहन बोरियाखुर्द, टाटीबंध, गुढ़ियारी, आमापारा, फाफाडीह, समता कालोनी और शंकर नगर के क्षेत्र में गई थी। राहत के राशन पैकेट के रुप में 902 पैकेट दान स्वरुप प्राप्त हुए। नगद राशि में विपिन वरदान ने 71 हजार रुपए,मौलश्री रेसिडेंस वेलफेयर एसोसियेशन की ओर से 67 हजार रुपए,के. वी. अलाराव व्दारा 35 हजार रुपए राकेश चतुर्वेदी की ओर से 17 हजार 500 रुपए प्रशांत सेवलानी व्दारा 11 हजार रुपए, अनिषा व्दारा साढ़े 10 हजार रुपए,के प्रसन्ना व्दारा 7हजार 3सौ रुपए वाय. कृष्णा व्दारा 56 सौ रुपए हर्ष बघेल और रामकृष्णा व्दारा 5 हजार रुपए प्रदान किए गए, जिस पर उक्त राशि के अनुरुप राहत पैकेट तैयार कर स्थानीय निकायों के माध्यम से जरुरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गौरव कुमार सिंह ने आगे बताया कि राहत पैकेट में 5 किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम आटा, 500 ग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी और नहाने एवं कपड़ा धोने का एक नग साबुन शामिल किया गया है। यदि नागरिक राहत पैकेट मूल्य के बराबर की नगद राशि देना चाहें तो वह एक इस हेतु नगद राशि के रुप में रुपए 350/- भी दे सकते हैं, इसके मान से राहत पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ने जगत मिश्रा (98271-78921), एस. जोसेफ (98261-23957), विवेकानंद दुबे (94255-14831),राहुल सिंह (94252- 27484), अनुपमा सिंह (99261-30573), सुधा साहू (99079-34368), ओमप्रकाश मेहरा (83058-35358) से संपर्क किया जा सकता है। इसके बाद डोनेशन ऑन व्हील्स के वाहन लोगो के घर पहुंच कर उनसे दान लेगी।