नवागांव में पंचायत प्रतिनिधियों व मितानिनों द्वारा सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई व साबुन का किया वितरण।
रूपेश वर्मा .
अर्जुनी – जनपद पंचायत भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव के पंचायत प्रतिनिधियों व मितानिनों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने सोशल डिस्टेंस का पालन करने कोरोना के व्यापकता के मद्देनजर इस संक्रमण के गंभीरता को देखते हुए, ग्रामीणों को जागरुक कर रहे हैं, साथ -साथ सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच होरी लाल वर्मा उपसरपंच दुकलहा साहू ,पंचगण कुंभकर्ण साहू, दुर्गावती भूपेश निषाद, मंजु प्रकाश वर्मा, मीना भागवत वर्मा, तामेश्वरी साहू ,ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र जांगड़े, छोटे लाल यादव, उर्वशी वर्मा, मितानिनों में प्रेमिन वर्मा ,कुमारी वर्मा ,जानकी निषाद व ग्रामीणों में नर्मदा साहू, बहाल साहू ,कृष्ण कुमार निषाद, सूरज वर्मा, कपिल वर्मा, मनीष, पोषण महाराज, देवेन्द्र वर्मा द्वारा गांव के रामायण चौक, दुर्गा चौक, सतनामी पारा, जमुनइया नाला मार्ग, तालाब के आसपास सहित आदि सभी मोहल्ले का साफ सफाई किया गया । साथ ही पँचायत प्रतिनिधियों व मितानिनों द्वारा प्रत्येक घरों में पंचायत द्वारा हाथ धोने के लिए साबुन वितरण किया गया । साथ ही कोरोना संकट की इस घड़ी में सरपंच होरीलाल वर्मा द्वारा साफ सफाई की मुहिम में ग्रामीणों को जुड़ने की अपील किया है।