एटीएम में शैनेटाइज़र की व्यवस्था नहीं , कार्ड धारी निकाल रहे हैं राशि : हो सकता है संक्रमण।
अर्जुनी:- ग्राम अर्जुनी के मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एक और एटीएम में सेनीटाइजर की व्यवस्था नहीं होने से एटीएम कार्ड धारी हैंड वास व सैनिटाइजर के बिना उपयोग किए ही नगद राशि निकाल रहे हैं जिससे संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है ।। ज्ञात हो की अर्जुनी में कुल तीन एटीएम मशीन है जो कि एसबीआई, टाटा इंडिकैश व इंडिया एटीएम जिसमें सैनिटाइजर नहीं होने से कार्ड धारी एटीएम में प्रवेश कर संक्रमण को न्योता दे रहे हैं और बिना सैनिटाइजर के ही नगद राशि आहरण कर रहे हैं जबकि एटीएम में प्रवेश करने के पूर्व
सैनिटाइजर का उपयोग कर नगद राशि निकाली जानी चाहिए।सैनिटाइजर की व्यवस्था एटीएम बैंक प्रबंधन द्वारा करनी चाहिए ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके जबकि ऐसा नही किया गया है जो बैंक प्रबंधन के लापरवाही को दर्शा रहा है।