पीलिया मरीजों से मिले कन्हैया, जोन कमिश्नर से की चर्चा पाइप लाइन बदलने सहित लिकेज सुधारने कार्य प्रारंभ करने का किया आग्रह
रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में पीलिया से पीड़ित व्यक्तियों से आज छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने घर जाकर मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने जोन 6 और जोन 5 के आयुक्त से मिलकर आवश्यक व्यवस्था करने चर्चा की ।
महामाया मंदिर वार्ड के कांग्रेसी नेता नागेंद्र वोरा और पुरानी बस्ती वार्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी कन्नौजे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने क्षेत्र में पीलिया फैलने की सूचना मिलते ही तत्काल वार्ड का
दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की । श्री अग्रवाल ने पीड़ित परिवार के मुखिया से पीड़ित बच्चों को चिकित्सकों से इलाज कराने के साथ ही आवश्यक सतर्कता बरतने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो तो तत्काल मुझसे संपर्क करें । महामाया मंदिर वार्ड में थ्रो बॉल के नेशनल प्लेयर विकास गिरपुंजे भी पीलिया का शिकार हुए हैं उनसे भी युवा नेता अखिलेश जोशी के साथ जाकर मुलाकात की ।
श्री अग्रवाल ने जोन 6 और जोन 5 के कमिश्नर से मुलाकात कर वार्डो में फैल रहे पीलिया के प्रकोप को रोकने नालियों में दबी पाइपलाइन को निकालने के साथ ही पाइप लाइन के लीकेज को तत्काल निराकृत करवाने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने कहा ।