भाजपा विधायक देंगे 11 – 11 लाख रुपए की सहायता ,मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करेंगे एक वर्ष के वेतन का तीस प्रतिशत अंश
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी विधायक अपने मूल वेतन के 30 प्रतिशत का अंश एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे। साथ ही अपने विधायक विकास निधि से 11- 11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे। भाजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री केयर फंड में अपने एक महीने का वेतन जमा कर रहें हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक दल ने यह फैसला लिया है कि वह अपने वेतन का तीस प्रतिशत हिस्सा एक वर्ष के लिए मुख्यमंत्री आपदा कोष में देंगे। साथ ही प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह भी फैसला लिया गया है कि सभी विधायक अपने विधायक विकास निधि फंड से 11-11 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा करेंगे। प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों ने अपने एक माह का वेतन प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने का फैसला लिया है।
श्री कौशिक ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में हम साथ हैं। इस महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में एकजुटता के साथ हम सब अपना-अपना योगदान देने तत्पर हैं।