विधायक विकास उपाध्याय ने पहले ही ज़ाहिर की थी कोविड 19 को लेकर आशंका,
रायपुर, विधायक विकास उपाध्याय ने पहले ही इस बात की संभावना व्यक्त की थी कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के इतने कम मरीज की संख्या नही हो सकती या तो लोगों द्वारा छुपाया जा रहा है, जिसके लिए अपील भी की थी। दूसरी वजह या फिर टेस्टिंग कम तादात में हो रही है। उन्होंने साफ शब्दों में पूर्व में ही कई बार कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग ही पर्याप्त नही है बल्कि अधिक से अधिक टेस्टिंग जरूरी है।
विधायक विकास उपाध्याय आज मिले 7 कोरोना के नए मरीज को आश्चर्य नही माना है। विकास उपाध्याय ने कहा सही मायने में अधिक से अधिक टेस्टिंग हो तो और भी संक्रमित लोग मिलेंगे। विधायक विकास ने इसी की संभावना के चलते खुद हो कर अपने स्तर में उनके विधानसभा के सभी घरों में सभी सदस्य का टेस्टिंग कराने एक लिंक पूर्व में ही जारी कर इसके वास्तविक आंकड़े जुटाने का काम कर रहे हैं। और अब कल से वालिंटियर भी सभी के घरों में जा जा कर एक एक सदस्य की जानकारी एकत्रित करेंगे। विकास उपाध्याय ने आज फिर से एक बार अपील संदेश जारी किया है और निवेदन किया है कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो विदेशों से लौटा हो चाहे दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के लोगों में से हो, जो कि तेजी से बढ़ती जा रही है तबलीगी जमात के कोरोना मरीजों की संख्या और अब छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं, तो आप लोगों से निवेदन है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ इस बात को छुपाएँ नही खुल कर स्वयं होकर बताएं अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्म भी दर्ज होगा तो उसके पहले संभल जाएँ।