हनुमान जी की शरण में जाइए कोरोना से मुक्ति पाइए : शैलेश नितिन त्रिवेदी
रायपुर: कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस ने जो विश्वव्यापी दिक्कत पैदा की है उस से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए त्रिवेदी ने कहा है कि सुंदरकांड का पाठ करके कोरोनावायरस के प्रकोप से मुक्ति पाई जा सकती है उन्होंने कई दोहे और चौपाई का जिक्र करते हुए अपनी बात कही है आइए जानते हैं कि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने क्या कहा है:-
संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
हर संकट में हर पीड़ा में हर विपत्ति के समय हम सब भगवान का स्मरण करते हैं
भगवान राम का नाम स्मरण विपत्ति के समय हर तरह से सहायता करता है
जपहिं नामु जन आरत भारी, मिटहिं कुसंकट होहिं सुखारी
दीन दयाल बिरद समभारी, हरहु नाथ मम संकट भारी
भगवान राम भी हर समय हनुमान जी का ही स्मरण करते हैं
सीता माता की खोज हो या लक्ष्मण जी को शक्ति लगने के समय संजीवनी बूटी लाने की बात हो, भगवान राम ने हनुमान जी को ही ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिये चुना इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है
आज 7 अप्रैल शाम 7 बजे से पूर्णिमा लग रही है और चैत्र पूर्णिमा ही हनुमान जी का जन्म दिवस है
आप सब से प्रार्थना करता हूं कि इस अवसर पर आज शाम 7 बजे से शुरू करके सुबह 5 बजे से और कल पूर्णिमा उदया तिथि होने के कारण कल दिन भर रामचरितमानस का अपने-अपने घरों में भगवान के सामने बैठकर एकांत में पाठ करें
राम चरित मानस के सुंदरकांड में हनुमान जी के चरित्र का विशेष वर्णन है इसलिए सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं
हर प्रकार के संकट से छुटकारा दिलाने वाले हनुमान जी तो हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमान बाहुक का पाठ करने से भी प्रसन्न होते हैं
भगवान राम की भक्ति करने वाले और भगवान राम का स्मरण करने वाले हनुमान जी के प्रिय होते हैं
सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुये हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हम सब स्वयं की अपने परिवार की अपने नगर गांव टोला मोहल्ला की अपने प्रदेश की अपने देश की और संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए भगवान राम और राम भक्त हनुमान जी की आराधना करें
हमारे देश धर्म और संस्कृति की पूजा के नियमों के अनुरूप भगवान और भक्त के बीच कोई नहीं आना चाहिये
बोलिए लखनसियावररामचंद्र भगवान की जय
बोलिए राम – भक्त हनुमान की जय जय जय