आरक्षक ने जरूरत मंद को किया रक्तदान, पुलिस अधीक्षक ने की प्रशंसा
सूरजपुर (अजय तिवारी) :कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच सूरजपुर पुलिस के एक आरक्षक ने मानवता की सेवा के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। रक्तदान करने पर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक की प्रशंसा की है। मंगलवार 07 अप्रैल 2020 को जिला चिकित्सालय से थाना सूरजपुर में पदस्थ आरक्षक राजीव गवेल को दूरभाष के जरिए सूचना दिया गया कि एक बच्चे को रक्त की आवश्यकता है जिस पर आरक्षक राजीव गवेल जिला चिकित्सालय गया और बेझिझक 04 वर्षीय जयप्रकाश पिता राजेश्वर साहू निवासी पतरापाली, रामानुजनगर जो सिकलीन बीमारी से पीड़ित था उसे एक यूनिट रक्त का दान किया बल्कि आरक्षक ने बच्चे के परिजन को आर्थिक सहायता एवं फल भी उपलब्ध कराया और बच्चे के स्वास्थ्य की कामना की। राजेश्वर साहू खेती-किसानी व बनी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है पहले इसके पुत्र जयप्रकाश को 2-3 महिने में एक बार खून की आवश्यकता होती थी परन्तु एक वर्ष से प्रत्येक महिने खून की आवश्यकता होती है। वहीं परिवार ने पुलिस आरक्षक के द्वारा की गई मदद के प्रति आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि कोविड-19 के लाॅकडाउन व धारा 144 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न मोर्चो पर जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता दिखाते हुए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे है। इन सभी परिस्थितियों के बावजूद भी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक राजीव गवेल ने जरूरतमंद बच्चे के लिए रक्तदान व आर्थिक सहायता करना सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। *पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें जब भी इस प्रकार की सूचना मिलेगी हम सदैव इस हेतु तत्पर रहेंगे।
कोरोना संकट के समय पुलिस जवान द्वारा दिखाई गई मानवता की आमजन सराहना कर रहे है।