जिला पंचायत अध्यक्ष ने दो महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान
अर्जुनी :- जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने अपने 2 माह का वेतन 31 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में जिला पंचायत पूरी तरह से जिला प्रशासन के साथ है। जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों द्वारा गरीब, श्रमिक और जरूरतमंद श्रमिकों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। लगभग 10 हजार से ज्यादा गरीब लोगों को 300 क्विन्टल से ज्यादा राशन अब तक वितरित किया जा चुका है। पंचायतों का ये सेवा कार्य स्थिति सामान्य होते तक लगातार जारी रहेगा। वर्मा ने कहा कि उनका दो महीने का वेतन कोरोना से लड़ने एवं प्रभावित वंचितों की सहायता में राज्य सरकार का हाथ मजबूत करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्मा की प्रेरणा से ग्राम पंचायत भरूवाडीह के सरपंच आनन्द बंदे ने भी 10 हजार रुपये की दान राशि कोरोना प्रभवितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराये हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंचों को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में खुले दिल से दान करने की अपील की है।