प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी ने उठाया मुफ्लीसो की मदद का बीड़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन को स्तिथि बानी हुई है। ऐसे में प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों तक दैनिक जीवन मे उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे चावल , दाल, आटा, शक्कर, साबून, तेल आदि समान पहुंचाया गया है।
इस कार्य को लेकर सोसाइटी के लोगो ने कहा है छत्तीसगढ़ की सरकार जरूरत मंद लोगो की भरपूर मदद कर रही है। लेकिन जिन लोगो के पास राशन कार्ड नही है वैसे लोगो की हम लोग मदद कर रहे है ताकि इस कठिन समय मे उनको दिक्कत न हो।
सोसायटी के लोगो ने बताया कि इस कार्य मे प्रदेश सयोजक एजाज कुरैशी, प्रदेश ग्रमीण सयोजक अफरोज ख़्वाजा,रहीम खान (माइनिंग)सक्कुभाई ,मोहम्मदआरिफ,तौफीकभाई,अल्ताफ,रहमान भाई,अनीश खान,हाजी अजीम ,आरिफ सिद्दीक़ी,शहीद खान, शायबान, अब्दुल कादिर ,आशीष चन्दवंशी (शंकर) असीम अंसारी, रमजान, अब्दुल करीम, मो.शाहिद,शेख सलेहा (पिंकू),शेख शाहिलने पूरा पूरा योगदान दिया है.