November 22, 2024

भूपेश को उसका सीडी बनाने वाला ग्रुप मुबारक हो:कांग्रेस अंडा पार्टी, उसके पास झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं। धर्मजीत सिंह

0

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अपना और पार्टी का दर्द सार्वजनिक कर रहे: धर्मजीत सिंह

– भूपेश बघेल के मुंगेली में दिए बयान पर किया पलटवार। 

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर ,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के कल मुंगेली में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। ज्ञात हो कि कल मुंगेली में बघेल ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया की मौजूदगी में बयान दिया था कि जिन्हे सरकार बनानी है वे कांग्रेस के साथ रहे और जिन्हे झंडा उठाना है वे गुलाबी गैंग में चले जाएँ। इस बयान पर पलटवार करते हुए धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दयनीय स्तिथि को दर्शाता है। बघेल के बयान से यह स्पष्ट है कि उनकी पार्टी में अब झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं रह गया है इसलिए बघेल ऐसे बयान देकर अपना दर्द झलका रहे हैं। अपने बयान से बघेल कहीं न कहीं यह स्वीकार कर रहे हैं कि कांग्रेस अब अंडा पार्टी बनकर रह गयी है और इसका प्रमाण जनता द्वारा उसे 2018 और 2019 के चुनावों में मिल जाएगा। जनता ने अब ठान लिया है कि वह रमन सरकार को उखाड़ कर और श्री अजीत जोगी जी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सरकार बनाकर ही दम लेगी जिससे छत्तीसगढ़ के फैसले छत्तीसगढ़ में ही लिए जा सकें और छत्तीसगद्वासियों को उनका अधिकार मिल सके। अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए जनता ने गुलाबी झंडा उठा लिया है और अगले 45 दिनों में छत्तीसगढ़िया अधिकार यात्रा के माध्यम से यह झंडे पूरे प्रदेश के एक एक कोने तक पहुंचेंगे। धर्मजीत सिंह ने कहा कि वो जनता जो प्रदेश में बदलाव चाहती है वह बेशक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ है। भूपेश को उसका सीडी बनाने वाला ग्रुप मुबारक हो।शायद भूपेश बघेल ये भुल गए है किसी भी राजनीतिक दल के लिए उसका झण्डा बड़े सम्मान का प्रतीक होता है और झण्डे को उठाने वाले लोग जिस पार्टी में ज्यादा होते है वही सबसे मजबुत पार्टी होती है। भूपेश बघेल का ये बयान कांग्रेस पार्टी की हताशा का परिचायक है, इसलिए वो खुद और लोगो को कांग्रेस की सरकार बनाने मुगेरी लाल का सपना दिखा रहे है जो सपना ही रहेगा साकार नहीं होगा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के गुलाबी झण्डा को थामने के लिए बहुत लोग आ चुके है। गुजरात व हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद बहुत से लोग और आयेंगे, रोक सके तो रोक ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *