प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राहत शिविर का किया निरीक्षण व्यवस्था को सराहा
विधायक दलेश्वर के पिता की अंत्येष्टि में हुए शामिल
रायपुर, छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का जिले में आगमन हुआ इस दौरान वे विधायक दलेश्वर साहू जी के पिता जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए,और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने तत्पश्चात लॉक डाउन के चलते ग्राम- चिरचारी में 650 उड़ीसा, झारखंड, बिहार के मजदूर भाइयों से मुलाकात की उनके खाने,पीने,रहने,व्यवस्था की जानकारी ली, प्रशासन, विधायक, जनप्रतिनिधियों, और संगठन अध्यक्ष, व सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि देश व राज्य कोरोना महामारी से लड़ रहे है छ ग सरकार द्वारा सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था पर मिलजुल कर सहयोग प्रदान करे,शिविरार्थी लोग हमारे पहुना है मानवता को प्रथमिकता देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने राहत शिविर प्रारंभ की है की लॉक डाउन में यहाँ रह रहे सभी प्रवासी मजदूर भाइयों को सारी व्यवस्था प्रदान कराये क्योकि छ ग की कांग्रेस सरकार हमेशा मजबूर व गरीब साथ है,
चिरचारी के लोगों से भी मिल कर राजनांदगांव स्थित रैन बसेरा न्यू बस स्टैंड में भी लॉक डाउन के चलते रुके लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना ,शिविरार्थियों ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और प्रदेश अध्यक्ष जी को उनसे मिलकर उनकी चिंता करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस कठिन परिस्थितियों में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नही है प्रदेश अध्यक्ष ने चिरचारी व राजनादगांव शिविर में सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करने को कहा इस दौरान जिला अध्यक्ष पदम कोठारी , विधायक भुनेश्वर बघेल,इंद्रशाह मंडावी ,छन्नी साहू पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, भोलाराम साहू प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई थनेश्वर पाटिला, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख पार्षद संतोष पिल्ले, प्रवीण मेश्राम,संजय जैन, मधुकर बंजारे, ऋषि शास्त्री सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।तत्पश्चात जिला संगठन की गतिविधियों की भी जानकारी ली और सराहना करते हुए जिले के सभी विधायक, जनप्रतिनिधि,जिला, शहर कांग्रेस कांग्रेसजनों से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर मुख्यमंत्री आपदा कोष में आर्थिक सहायता में भी सहभागिता निभाने व सामाजिक संगठनों से अपील करने का निर्देश दिया ।