कोरोना वायरस को रोकने में सोशल डिस्टेंशन का विशेष महत्व : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस को रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष महत्व है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोनावायरस का प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।
अपने सरकारी आवास में आहूत एक बैठक में
कोरोनावायरस के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा कर
रहे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी जिले में नोडल
अधिकारी नियुक्त कार्य सुनिश्चित करें कि उनके जनपद में कोई भूखा ना रहे
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे अपनी
प्रभावी सेवाएं सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंडलों में एल 3 लेवल के अस्पताल स्थापित किए जाएं माइक्रोबायोलॉजिस्ट की सेवाएं लेकर टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया जाए राज्य में वेंटिलेटर निर्माण प्रक्रिया को तेज किया जाए सभी जनपदों में आइसोलेटेड वार्ड की संख्या में वृद्धि की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपदा के कारण बंद हुए
निजी विद्यालयों व चिकित्सालयों के किसी का भी वेतन ना रोका जाए सभी जनपदों
के बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा
अधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे।