रायपुर : लॉकडाउन: प्रदेश में तृतीय लिंग समुदाय तक पहुंच रही राहत
रायपुर : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों में समाज कल्याण विभाग के साथ समाजसेवी भी तृतीय लिंग समुदाय के जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज समाज कल्याण विभाग ने रायपुर जिले में पंजीकृत तृतीय लिंग समुदाय के 100 जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर राशन वितरित किया। कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आते हुए विभाग को राशन के पैकेट अग्रवाल समाज द्वारा प्रदान किया गया।
इसी तरह दुर्ग जिले में सूचना मिलने पर समाज कल्याण विभाग की टीम कैलाश नगर तुतुरडीह वार्ड पहुंची और तृतीय लिंग समुदाय के 7 लोगों तक राशन पहुंचाया। रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले तृतीय लिंग के इन व्यक्तियों के पास राशन और अन्य जरूरत का सामान नहीं था। विभाग ने जिले की समाजिक संस्था की मदद से प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो चावल, 3 किलो दाल, नमक,आटा एवं अन्य राशन सामग्री प्रदान किया। जरूरत के समय राशन का समान मिल जाने से तृतीय लिंग समुदाय के लोगों के चेहरों पर राहत आ गई और उन्होंने मददगार समाजसेवी संगठनों सहित शासन को धन्यवाद दिया है।