विकास उपाध्याय ने लॉक डाउन के बाद बंद स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के राशन दिए जाने का जायजा लिया
प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल के बच्चों के पालकों को दिया जा रहा है मध्यान्ह भोजन का राशन,कराए जा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
पश्चिम विधानसभा के 10500 बच्चों को दिया जा रहा है मध्यान भोजन का राशन ,
दो दिनों में लगभग 9500 बच्चों को के पालकों को दिया गया चाँवल दाल
रायपुर : पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 33 प्राथमिक शाला के 5446 और 24 पूर्व माध्यमिक शाला के 5052 छात्रों को मिलाकर कुल 10500 बच्चों के मध्यान भोजन का राशन उनके पालकों को दिया जा रहा है। वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल कार्ड धारियों को एकमुश्त 2 माह का राशन निशुल्क साथ मे कम दरों में 2 किलो शक्कर व मिट्टी तेल दिया जा रहा है।
पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्र के प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में वितरित किये जा रहे हैं मध्यान भोजन के राशन वितरण का स्कूलों में जाकर जायजा लिया।इस दौरान गवर्नमेंट प्राथमिक शाला गुढ़ियारी ब्लॉक सी, गवर्नमेंट प्राथमिक शाला छात्र गुढ़ियारी,गवर्नमेंट प्राथमिक कन्या शाला गुढ़ियारी,गवर्नमेंट प्राथमिक गुरु घासीदास गुढ़ियारी,गवर्नमेंट प्राथमिक शाला गुढ़ियारी, गवर्नमेंट प्राथमिक शाला तिलक नगर, प्राइमरी स्कूल कोटा, प्राथमिक शाला रायपुरा,प्राथमिक शाला सरोना, नवीन प्राथमिक शाला कबीर नगर ,रामकृष्ण परमहंस नगर पूर्व माध्यमिक शाला तिलक नगर,पूर्व माध्यमिक शाला गुढ़ियारी मंगल बाजार, नवीन माध्यमिक शाला कोटा,गवर्नमेंट माध्यमिक शाला कोटा, हायर सेकेंडरी स्कूल सरोना,पंडित गिरजा शंकर हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरा, माध्यमिक शाला कबीर नगर रामकृष्ण परमहंस नगर स्कूल पहुंचकर पालक को मध्यान भोजन का राशन जिसमें प्राथमिक साला में पढ़ने वाले छात्रों को 4 किलोग्राम चावल और 800 ग्राम राहर की दाल और माध्यमिक शाला के छात्रों को 6 किलोग्राम चावल और 12 सौ ग्राम राहर दाल का वितरण किए।
इस दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राशन दुकानों का भी निरीक्षण किए और बीपीएल कार्ड धारी हितग्राहियों को एक मुश्त 2 माह के राशन वितरण की जानकारी लिए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा राशन लेने खड़े लोगों को बिस्किट का पैकेट पानी पाउच एवं मास्क का वितरण किए।
इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के बाद स्कूल बंद है व्यापार-व्यवसाय बंद है गरीब रिक्शा चालक मजदूर गमहिलाएं फुटकर व्यवसाई छोटे-छोटे कारोबार करने वाले निजी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को खाने पीने की दिक्कत ना हो इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बीपीएल कार्ड धारियों को 2 महीने का एक राशन एक मुश्त निःशुल्क दे रही है और एपीएल कार्ड धारियों को 1 माह का राशन दिया जाएगा
मध्यान भोजन निरंतर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिले इसके लिए स्कूल बंद होने के कारण उनके पालकों को बुलाकर मध्यान भोजन के राशन का वितरण किया जा रहा है ताकि बच्चों को घर में ही मध्यान भोजन मिल सके उन्होंने कहा कि लाक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने में आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जनता के जागरूकता का ही परिणाम है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने में हम सफल हुए हैं और इसके बेहद सुखद परिणाम आज प्राप्त हो रहे हैं ।14 अप्रैल तक लाक डाउन का पालन कर हम सब इस महामारी को छत्तीसगढ़ से खदेड़ने में कामयाब होंगे। पश्चिम विधानसभा के जागरूक जनता से विनम्र आग्रह है 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की नियमों का पालन करें और अपने घर के आस-पास निर्बल असहाय गरीब मजदूरों को किसी प्रकार से खाने पीने की समस्या ना हो दवाई पानी की समस्या ना हो इसका ध्यान रखें इस कठिन दौर में हम सब जागरूक होकर रहे परिवार के लोगों को समझाएं।