चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस जवानों, आम नागरिकों को सामाजिक कार्यकर्ता बांट रहे दूध
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और अत्यावश्यक सेवा से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों तथा जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगभग अब तक एक हजार लीटर दूध पिलाया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन श्री सलाम रिजवी के द्वारा एन.वी. मार्बल के प्रोप्राइटर श्री विवेक जैन के सहयोग से शहर के पेटी लाइन, नयापारा, राजातालाब, संजय नगर,
बैजनाथपारा, छोटापारा, रहमानिया चौक, बैरन बाजार के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं आम नागरिकों को निरंतर दूध वितरित किया जा रहा है। विगत एक सप्ताह में लगभग 1000 लीटर से ज्यादा दूध वितरित किया जा चुका है। दूध वितरण के कार्य में अधिवक्ता श्री शाहिद सिद्दीकी, श्री अशरफ हुसैन, श्री काशिफ रहमान, श्री रउफ रजा, वक्फ बोर्ड के कर्मचारी श्री जावेद अख्तर, श्री इकबाल अहमद, श्री मो तारिक अशरफी, श्री मो अब्दुल रहीम श्री मो आमिर के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।