खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर जिले में 43 करोड़ 70 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत
विश्राम गृह,पुल-पुलियों सहित 9 सड़क निर्माण कार्य शीघ्र होंगे प्रारंभ
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री एवं सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अमरजीत भगत के पहल से करीब 43 करोड़ 70 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है।इनमें विश्राम गृह, पुल-पुलियों सहित कुल 9 सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
रायपुर ,प्राप्त जानकारी अनुसार 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से छेबरीढाबा से देवरी मार्ग पुल पुलिया सहित 2 किलोमीटर सड़क निर्माण, 4 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बरगीडीह से देवरी मार्ग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, 8 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से चिरंगा – घण्टाडीह – गोविंदपुर मार्ग 11 किलोमीटर निर्माण कार्य, 5 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से केरजू से एनएच 43 पहुंच मार्ग 7 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सीतापुर से पेटला चौक तक
7.20 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य,50 लाख रुपए की लागत से नर्मदापुर में नवीन विश्राम गृह निर्माण कार्य, 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सरमना पहुंच मार्ग में मांड नदी पर पुलिया निर्माण कार्य, 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से कपाट बहरी से महेशपुर मार्ग में मांड नदी पर पुल निर्माण कार्य तथा 5 करोड 50 रुपए की लागत से पेंट-पीडिया से मैनपाट तक 20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य, चलता से हर्रामार तक लगभग 20 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य। इन सभी कार्यो के स्वीकृति हेतु दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 में प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था जिसकी मंजूरी अब मिल गई है। खाद्य मंत्री श्री भगत द्वारा निर्माण एजेंसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।