November 23, 2024

मुझे नाम नही चाहिए : यस्मिन किन्नर

0

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश इन दिनों पुरे देश के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री ने इस विकत परिस्थिति में आम जनता को और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है की इस समय किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासन को आदेश दिया है की इस समय में गरीब, लाचार और जरूरतमंद लोगो की हर तरह से मदद की जाए. मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए है की इस विषम समय में प्रदेश में कोई भी भूखा न सोए. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद से प्रदेश में काम कर रही स्वयं सेवी संस्थाए और आज जन लोगो की दिल खोल कर मदद कर रहे है. इस समय पुरे प्रदेश से हर कोई छोटा या बड़ा आम जनता या उद्योगिक घराना सब जरुरत मंद लोगो की मदद कर करे है.

इस कठीन समय में टाटीबंध की बीएसयूपी कॉलोनी में रहनी वाली यस्मिन किन्नर ने भी मुख्यमंत्री के इस आवाहन के बाद लोगो की मदद करने का बीड़ा उठाया है. सुबह 6 बजे से यास्मीन स्वयं इस कालोनी के 10 ब्लॉक में पैदल घूम घूम कर हर घर पहुचती है, सभी बच्चे मुस्कान के साथ यास्मीन का अभिवादन करते है। यास्मीन यही नही रुकती हर घर मे बच्चो बूढो गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग जनो से उनके हाल चाल पूछती है। सभी को सोशल डिस्टेंस और घरों से न निकलने की नसीहत भी देती है।

वहीं यास्मीन ने 5000 रुपए नकद की सहायत भी भोजन समिति को देते हुए बताया कि बच्चो को दूध, पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने वाले कॅरोना ए माँ भोजन सेवा समिति को दे रही है. मैं ये कार्य गरीबो के बच्चो के होंठों पर हल्की सी मुस्कान के लिए कर रही ईस्वर से यही प्रर्थना करती हूं कि सब बच्चो को भोजन, दूध निरंतर मिलता रहे, यास्मीन ने आगे बताया कि हम किसी की सहायता करें ये सब से बड़ा पुण्य का काम है और असली मानव सेवा , मुझे जो दिल से खुसि मिलती है सेवा करने से वो शब्दो मे मैं बयां नही कर सकती.

यस्मिन ने बताया की जब नगर निगम के जोन कमिश्नर प्रवीन सिंह गहलोत, वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर, अग्रवाल जी, हमारे कॉलोनी के पत्रकार साथी सहित अन्य लोग इस समय में अपना सभी जरुरी काम छोड़ कर लोगो की मदद कर रहे है तो हम लोग भी समाज के प्रति अपना फर्ज अदा कर रहे है.

यस्मिन ने उनके द्वारा की जा रही इस मानव सेवा के बारे में बताते हुए कहा की हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके प्रेरणा के स्तोत्र है. उन्होंने कहा की मानव सेवा ही नारायण सेवा है इस लिए वे मानवता के लिए यह कार्य करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *