November 23, 2024

कोरोना लॉकडाउन, 8 राज्यों और 15 जिलों के भटक रहे सौ सेअधिक लोगों को मिला आश्रय,भोजन और सुविधा

0

समाजसेवियों से मिले सामान के जरिए कुछ घंटों में ही इस भवन को सुविधाजनक बनाया प्रशासन ने

दूधमुंहे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी : प्रशासन के सहयोग से जिम्मा एनजीओ को

रायपुर । कोरोना वायरस से नागरिकों को सुरक्षित रखने की अपनी मुहिम के अंतर्गत रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 8 राज्यों और छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के सौ से अधिक लोगों को लाभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वसुविधायुक्त बहु मंजिला भवन में आश्रय दिया।

यह पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने मिलकर की है। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी,महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग शामिल भी शामिल था।

जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की इस टीम ने तीन बसों को लेकर ऐसे लोगों की तलाश में कल देर शाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र पहुंची, जहां से रायपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्थापित फ़ूड कंट्रोल सेल से सर्वाधिक भोजन लेने की जानकारी मिली थी।

महिला अधिकारियों के दल ने यहांे महिलाओं, उनके साथ के दुधमुहे बच्चों, वृद्ध, दिव्यांग समेत ऐसे 75 लोगों को बसों में लेकर लाभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया। नगर निगम के इस भवन में जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पहले से की जा चुकी थीं और इस परिसर में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं से मिले सहयोग से दरी, कंबल, चादर, बाल्टी, मंग, साबुन, पेस्ट, ब्रश समेत जरूरी सामान की व्यवस्था पहले से ही की गई थी।

यहां ठहराए गए छोटे बच्चों को असुविधा ना हो इसके लिए रायपुर जिला प्रशासन ने दूध की पर्याप्त व्यवस्था की तत्काल की । इन आश्रय प्राप्त करने वालों को जरूरी सुविधाओं की देखरेख का जिम्मा जिला प्रशासन ने सामर्थ चेरिटबल वी द पीपल की टीम को दिया गया है, जो 24 घंटे उनके साथ रहकर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखेगी। ङा गौरव सिंह् ने बताया कि आज और भी जरुरतमंदॉ, बेसहारा लोगों को यहां आश्रय दिया गया है। सोशल ङिसटेशिग कायम रखते हुए उन्हे हर संभव मदद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *