November 23, 2024

खुदरा मूल्य पर वस्तुओं की बिक्री का निरीक्षण करने जिला की टीम कर रही दुकानों का दौरा

0

अधिक मूल्य पर विक्रय करने वाले पर होगी कार्यवाही

सूरजपुर (अजय तिवारी):कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत के मार्गदर्षन में जिला स्तरीय टीम द्वारा दुकानों का निरीक्षण कर खुदरा मूल्य में ही वस्तुओं का विक्रय किया जाना सुनिष्चित किया जा रहा है साथ ही जमाखोरी को नियंत्रण करने के लिए स्टाॅक की जांच भी की जा रही है। लाॅकडाउन की स्थिति में कई लोगों के द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए वस्तुओं की जमाखोरी और मूल्य अधिक कर विक्रय करने की षिकायत होने पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा ऐसी स्थिति जिले में कहीं निर्मित न हो व आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया गया है। इसी क्रम में आज निरीक्षक विधिक माप विज्ञान नापतौल विभाग श्री मुजम्मिल अहमद एवं टीम के द्वारा आज सूरजपुर के नगरीय क्षेत्रोें की किराना दुकान, मेडिकल स्टोर, फुल दुकान एवं सब्जी दुकानों में खुदरा मूल्य पर सामग्री उपलबध कराने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में व्यापारियों को निर्धारित कीमत पर सामान विक्रय करने निर्देषित किया गया। इसके साथ ही सभी स्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर संपर्क नं. 9669767490 को चस्पा कराया गया है जिसमें जिले में किसी प्रकार से अधिक कीमत पर सामग्री विक्रय किये जाने की सूचना दे सकते हैं। सूचना सही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक नियम 2011 के नियम 18(2) के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *