November 23, 2024

कलेक्टर ने सार्वजनिक अपिल जारी कर कहा अधिक से अधिक जिला राहत कोष में करें सहयोग

0

बलरामपुर (अजय तिवारी):कोरोना संक्रमण से रोकथाम वं बचाव हेतु जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रही है। नागरिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुये एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक उपाय किया जा रहा है।इस गंभीर स्थिति में जिलें के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सार्वजनिक अपिल जारी कर कहा है कि जिले की अधिकांश जनसंख्या निम्न आय वर्ग से है और वर्तमान परिस्थितियों ने उनके आजीविका को प्रभावित किया है। इसमें सर्वाधिक प्रभावित वे लोग हैं, जो दैनिक मजदूरी सहित अन्य दैनिक कार्यो में अलग -अलग रूपों में कामकर अपना और  परिवार का जीवनयापन करते  हैं।इनके मदद के लिए कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, पत्रकारों और अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस संकट के समय मानवता की रक्षा के लिये सहयोग का हाथ बढ़ायें। जिला प्रशासन ने इसी उद्देश्य से जिला राहत कोष के माध्यम से सहयोग मांगा है। इस संकट की घड़ी में हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है और हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा है कि आज हमारा छोटा सा सहयोग भी हमारा भविष्य सुरक्षित करेगा। जिला राहत कोष बलरामपुर-रामानुजगंज का बैंक खाता क्रमांक 3808808340 एवं आईएफएससी कोड सीबीआईएन0281579,सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा बलरामपुर में स्वेच्छानुसार सहयोग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *