November 23, 2024

योगी आदित्यनाथ ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महानगर स्थित
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह
अविनाश कुमार अवस्थी जिला दंडाधिकारी लखनऊ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी
उपस्थित थे कमिटी की छूट से प्रभावित गरीबों और कमजोर वर्गों को भोजन
उपलब्ध कराने के उद्देश्य स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 14 कम्युनिटी किचन संचालित किए जा रहे हैं सभी की चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग के 10% स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए भोजन तैयार कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि नगर निगम लखनऊ के 32 वाहनों सहित कुल 42 वाहनों के माध्यम से विभिन्न कम्युनिटी किचन में तैयार किए गए भोजन नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं सभी कमेटी किचन में आज 60000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.

कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन वितरण के लिए
एक शुभ स्वयंसेवी इस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी वैभव मिश्रा अपर
जिलाधिकारी लखनऊ एवं इंद्रमणि त्रिपाठी नगर आयुक्त लखनऊ के नंबर पर संपर्क
कर सकते हैं.

लॉक डाउन अवधि में प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के
लिए कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के खाता क्रमांक
संख्या 1086 377 1217 आईएफएससी कोड :SBIN0000125, भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ
मैन ब्रांच हजरतगंज में सहयोग धनराशि जमा करा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *