लॉकडाउन के दौरान कृषि प्रक्षेत्रों और उद्यान रोपणी में अतिआवश्यक कार्य के लिए न्यूनतम श्रमिकों को मिलेगी कार्य की अनुमति
रायपुर, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान कृषि प्रक्षेत्रों और उद्यान रोपणियों में अतिआवश्यक कार्य के लिए न्यूनतम श्रमिकों को कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। सचिव कृषि विभाग एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस संबंध में सभी संभाग के आयुक्त, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को इंसीडेन्ट कमान्डर्स कार्यपालिक दंडाधिकारी को इस संबंध में समुचित आवश्यक उपाय एवं शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने के लिए निर्देशित करने को कहा गया है।
शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कुछ कृषक संगठन द्वारा अनुरोध किया गया है कि सब्जी एवं फल तोड़ने, पैकेजिंग करने एवं सब्जी फार्म में कार्य करने से मजदूरों को आवागमन में और प्रशासन द्वारा नियत एवं निर्धारित स्थान में लाने व कोल्ड स्टोरेज तक परिवहन में रोका जा रहा हैं। जिससे फल एवं सब्जी का अभाव हो सकता है, अनावश्यक मूल्य बढ़ने का संकट उत्पन्न हो सकता है,
साथ ही सब्जियों एवं फल का निष्पादन नहीं किए जाने से उनके सड़ने की स्थिति हो सकती है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 24 मार्च को जारी आदेश के द्वारा गाइडलाईन में कंडिका-4(ए) ‘डिलींग विथ फूड‘, ‘फ्रूट एवं वेजिटेबल‘ तथा कंडिका-4(आई) में ‘कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाऊस सेवाओं‘ को छूट प्रदान की गई है, अतः इंसीडेन्ट कमान्डर्स कार्यपालिक दंडाधिकारी को इस संबंध में समुचित आवश्यक उपाय एवं शर्तों के साथ अनुमति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जाए।